हिना खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म Hacked का ट्रेलर रिलीज

Psycho लवर ने जहन्नुम की जिंदगी



संस्कारी बहू की छवि तो हिना खान (Hina Khan) ने बिग बॉस के घर में जानें से पहले ही तोड़ दी था। इस बार हिना खान (Hina Khan) ने अपनी बोल्डनेस भी दिखा दी। एक्ट्रेस हिना खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म Hacked का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने अपने स्टाइल में बनाया गया है। फिल्म में हिना खान के साथ एक्टर सिड मक्कार (Sid Makkar) नजर आ रहे हैं। फिल्म के दमदार विलेन बनें हैं रोहन शाह। 


फिल्म के ट्रेलर की कहानी
फिल्म Hacked में दिखाया गया है कि एक 19 साल का लड़का एक ऑफिस में काम करने वाली वर्किंग लेडी यानी की हिना खान से प्यार करने लग जाता है। रोहन हिना खान की ही सोसाइटी में ही रहता है और हर वक्त हिना पर नजर रखता है। रोहन, हिना खान का एक बॉयफ्रेंड की तरह ख्याल रखने लगता है उसकी पार्किंग की जगह कोई और न इस्तेमाल करें उसके लिए वह वहां बाइक खड़ी करता है, हिना को जब उसकी बॉस डांटती हैं तो रोहन उसकी बॉस को सबक सिखाता है। वह साइको की तरह हिना खान को पाने में लगा रहता है और उससे शादी करना चाहता है। हिना किसी और को पसंद करती है। हिना के बॉयफ्रेंड का किरदार एक्टर सिड मक्कार निभा रहे हैं। एक्टर सिड मक्कार भी टीवी के मशहूर एक्टर हैं। रोहन प्यार में इस कदर पागल है कि उन्होंने हिना के सारे अकाउंट को हैक कर लिया है, हिना पर हर समय नजर रखता है उनकी निजी जिंदगी में वो क्या कर रही हैं सबको अपने कंट्रोल में रखता हैं। रोहन के प्यार को हिना ठुकरा देती हैं तो हिना कि जिंदगी को रोहन बर्बाद करने पर अमादा हो जाता है।
फिल्म का ट्रेलर कैसा है?
एक बार फिर विक्रम भट्ट अपने अंदाज में दर्शकों के लिए दमदार स्टोरी लेकर आ रहे हैं। ट्रेलर में हिना खान काफी खूबसूरत लब रहीं हैं और अच्छी एक्टिंग भी करती नजर आ रही हैं। वहीं प्यार में पागल साइको विलेन का किरदार रोहन शाह काफी दमदार तरीके से निभाते नजर आ रहे हैं। स्टोरी काफी अच्छी लग रही हैं ट्रेलर में देखकर, फिल्म कैसी होगी ये तो 7 फरवरी को पता चलेगा। कुछ नया देखना है तो फिल्म को देखा जा सकता हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन