निर्माण कार्यांे के लिए लगभग 140 करोड़ की धनराषि स्वीकृतः अपर मुख्य सचिव, गृह

लखनऊ
अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीष कुमार अवस्थी के कुषल निर्देषन एवं अनुश्रवण से पुलिस विभाग से सम्बन्धित निर्माण कार्याे के 500 कार्यो में से 5 करोड़ से कम के 366 कार्यो में से 343 डी0पी0आर0 प्राप्त मात्र 23 डी0पी0आर0 शेष है।  05 से 25 करोड़ तक के 75 कार्यो में से 66 कार्यो के डी0पी0आर0 प्राप्त मात्र 09 शेष है। 25 करोड से अधिक के 59 प्रकरणों में 38 डी0पी0आर0 प्राप्त मात्र 21 डी0पी0आर0 शेष है। श्री अवस्थी ने अवशेष 53 कार्यो के डी0पी0आर0 को भी 03 दिवस में उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होंने बताया कि जनपद मथुरा, लखनऊ, मुजफफरनगर, सोनभद्र, रायबरेली, मैनपुरी, सहारनपुर, बांदा, हाथरस, महराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, वाराणसी, बिजनौर, रामपुर, गाजीपुर, जौनपुर, पीलीभीत, फिरोजाबाद, बदायूॅ, एटा, आगरा व अलीगढ़ के थाने में बैरक व विवेचना कक्ष तथा पुलिस लाइन में महिला हास्टल के निर्माण हेतु लगभग 140 करोड़ रूपये की धनराषि स्वीकृत की जा चुकी है।
श्री अवस्थी ने आज उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं एवं प्राथमिकताओं से आच्छादित पुलिस विभाग से सम्बन्धित निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिसमें जनपद/इकाइयों के नोडल पुलिस अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के सम्बन्धित नोडल अधिकारी एवं उनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस विभाग से सम्बन्धित 500 निर्माण कार्यों में यथा 322 थानों में बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण, 44 जनपदों की पुलिस लाइन में महिला व पुरूषों हेतु ट्रांजिट हास्टल, 31 पीएसी वाहिनीयों हेतु बैरकों का निर्माण, नव पुलिस प्रषिक्षण संस्थानों की क्षमता दोगुनी करने के क्रम में निर्माण कार्याे के साथ-साथ नवसृजित 07 जनपदों में पुलिस लाइन के आवासीय व अनावासीय भवनों का निर्माण कराया जाना है।
 अपर मुख्य सचिव, गृह द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को प्रारम्भिक आगणन के स्थान पर विस्तृत आगणन उपलब्ध कराने के निर्देष पूर्व मंे दिये गये थे। जिसके क्रम में जनपद के नामित नोडल अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं के सम्बन्धित नोडल अधिकारियों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर निर्धारित अवधि में डी0पी0आर0 उपलब्ध कराने के कार्य को सम्पादित किया गया।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेषक, उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय, श्री बी0पी0 जोगदण्ड, सचिव, गृह श्री भगवान स्वरूप एवं विषेष सचिव,गृह, श्री अविनाष सिंह, सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन