सामूहिक दुष्कर्म की घटना के वांछित को पुलिस ने दबोचा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है , अभियान को सफल बनाते हुये थानाहसनगंज पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
प्रभारी निरीक्षक हसनगंज ने बताया कि अभियुक्त राममनोहर कहार पुत्र लक्ष्मी नरायण जसमड़ा बब्बन थाना हसनगंज जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया है। राममनोहर कहार थाना हसनगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 294/19 धारा 376डी/506 IPC व 3(2)VSC/ST ACTमें वांछित चल रहा था। गिरफ़्तारी उ0नि0 अबू मो0 कासिम व हे0का0 सुनील सिंह द्वारा की गयी ।