‘शांति भंग करने वाले 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार’
ग्राम बगहा मुस्तफाबाद व सेमरा व कस्बा सोहरामू में आपस में मारपीट कर अराजकता फैलाने वाले 6 युवकों को सोहरामऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 02.01.2020 को थाना सोहरामऊ क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम बगहा मुस्तफाबाद व सेमरा व कस्बा सोहरामऊ में आपस में मारपीट कर अराजकता फैलाने वाले ग्राम बगहा मुस्तफाबाद निवासी फिरोज पुत्र रहमत व रसीद पुत्र बसीर अली व राजेश पुत्र भट्टू तथा ग्राम सेमरा निवासी पप्पू पुत्र फूलचन्द्र व बाबूलाल पुत्र छोटेलाल तथा लालखेड़ा निवासी विनोद कुमार पुत्र बसन्त लाल को गिरफ्तार कर शांति भंग के तहत 151 CrPc की कार्यवाही की गयी ।
कार्यवाही के दौरान उ0नि0 सुशील कुमार यादव व उ0नि0 विनोद कुमारटीम में मौजूद थे ।