श्रीकांत शर्मा ने कहा कांग्रेस मोदी सरकार की उपलब्धियों को पचा नहीं पा रही  

shrikant sharma के लिए इमेज परिणाम


मथुरा।


उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को पचा नहीं पा रही है। वह आमने-सामने की राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ सकती है इसलिए पर्दे के पीछे से छिपकर वार कर रही है। भाजपा की ओर से संशोधित नागारिकता कानून (सीएए) के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मथुरा के बीएन पोद्दार कॉलेज मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘ कांग्रेस सीएए की आड़ में युवाओं को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी।’’  उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा)और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर भी खूब निशाना साधा।  शर्मा ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने देश में शरणार्थियों के रूप में रह रहे पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश से आए हिन्दू, सिख एवं जैन धर्मावलंबियों को बीते 70 में नागरिकता देने की नहीं सोची लेकिन मोदी सरकार ने उनका दर्द समझा और सम्मानजनक जिंदगी जीने का अधिकार देने का प्रयास किया जो कांग्रेस नेताओं को अच्छा नहीं लग रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह तय है कि दुनिया में अगर किसी भी देश में हिन्दुओं के साथ अत्याचार हुआ तो भारत के लोग उनका सम्मान करने का काम करेंगे।’’
कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘नकली गांधी एण्ड कंपनी ने अपने ही देश में सरकार और सरकारी फौज का उत्पीड़न सह रहे लोगों को नागरिकता दिए जाने का विरोध करते हुए पूरे देश में अराजकता का माहौल बनाने का काम किया है। वे यह नहीं जानते कि गांधीजी ने भी कहा था, ‘जो हिन्दू पाकिस्तान में रह गए हैं, वो कभी भी भारत आ सकते हैं और उन्हें सम्मान का जीवन देने की जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि आपको (कांग्रेस नेताओं को) नरेंद्र मोदी से नफरत है, भाजपा से नफरत है, लेकिन आप गांधीजी के विचारों को भी स्वीकार नहीं कर रहे हो। 
शर्मा ने कहा, ‘‘राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी हो सकता है। यह सरकार एक-एक कर देश की सभी स्थाई समस्याओं का समाधान कर रही है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब ईश्वर से प्रार्थना कीजिए कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भी वापस हमारे पास आ जाए। यह सरकार ही यह काम भी पूरा कर सकती है। इसका प्रमाण यह है कि आजकल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और वहां की फौज को रात में इसलिए नींद नहीं आती है क्योंकि उन्हें लगता है कि पता नहीं कब भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक की तरह पीओके पर भी कब्जा न कर ले।’
मंत्री ने कहा, ‘‘कश्मीर में केवल धारा 370 ही समाप्त नहीं हुई, कांग्रेस की दुकान भी बंद हो गई। अलगाववादियों को बिरयानी नहीं मिल रही। अब कश्मीर व लद्दाख में पत्थरबाज नहीं दिखते, नौजवानों के हाथ में लैपटॉप व स्मार्ट फोन नजर आते हैं। उन्हें समझ आ गया है कि दूसरों के हाथों का खिलौना बनने के बजाए अपने हाथों से अपना भविष्य सुधारना ही बेहतर है।’’ऊर्जामंत्री ने कहा, ‘‘यह देश अमन और शांति चाहता है। भारत की संस्कृति सभी को साथ लेकर चलने की है। देखिए अमेरिका, ईरान व इराक किधर जा रहे हैं। सीरिया, पाकिस्तान व अफगानिस्तान में क्या हो रहा है। लेकिन भारत में जहां-जहां हिन्दू बहुसंख्यक हैं, वहां-वहां गंगा-जमुनी संस्कृति दिखाई देगी लेकिन जिन इलाकों में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं वहां की क्षति के बारे में आप भली प्रकार जानते हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मैं कहता हूं कि जब तक केंद्र में मोदी सरकार है, तब तक कांग्रेस की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी।गौरतलब है कि इस रैली के बाद भाजपा नेता एवं रैली में शामिल लोग मार्च करते हुए तिलक द्वार चैराहे तक गए जहां पर ‘जन जागरूकता रैली’ का समापन हुआ। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन