टाइल्स को क्लीन करने में काम आएंगे यह आसान तरीके


घर में हम कई जगह टाइल्स का इस्तेमाल करते हैं। बाथरूम से लेकर किचन तक में टाइल्स लगाना आजकल आम है। कुछ लोग तो फलोरिंग के लिए भी टाइल्स को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन इन टाइल्स की चमक तभी बनी रहती हैं, जब इनकी अच्छी तरह सफाई की जाए। अगर आप कुछ दिनों के लिए इन पर ध्यान ना दें और उसके बाद आप टाइल्स को क्लीन करें तो उनमें नए जैसी चमक नहीं आती। खासतौर से लाइट कलर की टाइल्स में तो जमी हुई गंदगी अलग से नजर आती है। लेकिन अगर आप इन टाइल्स को आसानी से साफ करना चाहती हैं तो तरीकों का सहारा ले सकती हैं−


बेकिंग सोडा
टाइल्स पर रोजाना पड़ने वाले पानी के धब्बे, डस्ट व किसी चीज की गंदगी को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप बेकिंग सोडा को एक बाउल में डालें और एक हल्के गीले स्पॉन्ज को उस बाउल में रखें। अब आप इस स्पॉन्ज की मदद से टाइल्स को रगड़कर साफ करें। अंत में गर्म पानी की मदद से टाइल्स को धोएं।
इसे भी पढ़ें: पुराने स्वेटर का कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल


सिरका
जब नेचुरल क्लीनर की बात हो तो सिरका यकीनन बेहद प्रभावशाली क्लीनर है। इसकी मदद से टाइल्स को साफ करने के लिए एक स्प्रे बोतल में व्हाइट विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इस स्प्रे का इस्तेमाल टाइल्स के ऊपर करें और कुछ देर ऐसे ही रहने दें। इसके बाद आप ब्रश व स्पॉन्ज की मदद से टाइल्स को रगड़कर साफ करें।

नमक
नमक सिर्फ खाने में ही काम नहीं आता, यह घर की सफाई भी उतने ही बेहतरीन तरीके से करता है। इसके लिए आप एक गीले कपड़े में नमक छिड़के और उससे टाइल्स को साफ करें। अब आप इसे रातभर यूं ही रहने दें। अगली सुबह आप इसे एक बार दोबारा रगड़ते हुए पानी की मदद से साफ करें।
इसे भी पढ़ें: पुराने जंग लगे सामान को चमकाएं कुछ इस तरह


नींबू का रस
नींबू का रस एक बेहतरीन स्टेन रिमूवर की तरह काम करता है। आप अपनी स्किन से लेकर घर के किसी भी कोने पर लगे दागों को इसकी मदद से साफ कर सकते हैं। सिरके की तरह नींबू का रस भी अम्लीय है और इसलिए आप इसकी मदद से टाइल्स को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। आप बेकिंग सोडा के साथ नींबू का रस मिलाकर टाइल्स की सफाई करें। यकीनन आपके घर की टाइल्स एकदम नई जैसी हो जाएंगी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन