जनकल्याणकारी योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश


उन्नाव 


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाएडेय की अध्यक्षता में जिला विकास योजना की प्रगति एवं प्रदेश सरकार के तीन साल की प्रगति की उपलब्धियों की सूचना एवं जनपपद को माॅडल के रूप में विकसित किये जाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर लाभार्थी परक योजना की सूचना निर्धारित प्रारूप पर जनपद एवं विधानसभावार 08 फरवरी तक प्रत्येक दशा में अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं यू पी के के वी साइट पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह विवरण शासन को भेजा जायेगा। जिसकी समीक्षा के उपरान्त पुस्तिका का प्रकाशन शासन स्तर से होगा, जिसमें प्रमुख रूप से कानून व्यवस्था, कृषि, विद्युत, लोक निर्माण, अवस्थापना एवं उद्योग, ई- टेण्डरिंग, सामाजिक सुरक्षा एवं श्रम, ग्राम विकास तथा पंचायती राज आदि विभागों द्वारा कराये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बैठक के दौरान विगत दिवस मा0 प्रभारी मंत्री जनपद उन्नाव की उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक में मा0 विधायकगणों द्वारा अस्पतालों में डाक्टरों एवं स्टाॅफ की उपस्थिति कम पाये जाने, विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा पठन पाठन एवं उपस्थिति, राशन कार्डों को समय से न बनाये जाने, ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण/अवैध होर्डिंग आदि की शिकायतें संज्ञान में लाई गयी थी, जिसे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिसपर जिलाधिकारी ने बिन्दुवार प्रगति की विभागीय समीक्षा की। उन्होंने कहा जो भी कमियां हैं उन्हें तत्काल पूरा किया जाये।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन ब्लाकों में क्षेत्र पंचायत की बैठकें नहीं हुई हैं तत्काल तिथियां निर्धारित कर करायी जायें। जो कार्य अधूरे हैं उन्हें लक्ष्य के सापेक्ष समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। अधिकारियों के पास जनप्रतिनिधि/आमजन जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आये तो उनकी बात विनम्रतापूर्वक सुनी जाये तथा यह भी ध्यान रखा जाये जो भी कार्य हों व्यवस्थित ढ़ंग से किया जाये। पारदर्शिता के साथ विभागीय योजनाओं को संचालित करते रहें। 71 बिन्दुओं की समीक्षा में बताया गया कि डेटा फीडिंग त्रुटिपूर्ण न फीड किया जाये, आई जी आर एस/ मुख्यमंत्री संदर्भ प्रकरण गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किये जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी श्री आर यू द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद पाण्डेय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, श्री अनिल त्रिपाठी, जिला विपणन अधिकारी श्री राजीव कुलश्रेष्ठ, अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री राजदीप वर्मा, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन