काजल लगाने के अलग-अलग तरीके, जो आंखों को बनाएंगे आकर्षक


बिना काजल के आई मेकअप कंप्लीट नहीं होता। आपने कोई मेकअप नहीं किया है, लेकिन सिर्फ काजल लगाया है तो उससे भी आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है। सिंपल काजल लगाकर आंखों को अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है, लेकिन काजल को यदि थोड़ा अलग स्टाइल में लगाया जाए तो इससे आंखों की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है।


बोल्ड लुक
काजल से आंखों को बोल्ड लुक देना है, तो निचली पलक पर निचली पलक पर काजल को थोड़ा बाहर की तरफ फैलाकर लगाएं यानी काजल को मोटा लगाएं। पलकों के आउटर कॉर्नर से इनर कॉर्नर की ओर ल जाते हुए काजल लगाएं। ऊपरी पलक की वॉटरलाइन पर भी काजल लगाएं।
स्मज लुक
वैसे तो आमतौर पर काजल को स्मज होने से बचाने के तरीके बताए जाते हैं, लेकिन स्मज लुक भी अच्छा लगता है। आपको यदि यह पसंद है तो आप काजल को आंख के ऑउटर कॉर्नर पर थोड़ा स्मज करते हुए लगाएं और इसे वॉटरलाइन के थोड़ा नीचे ले जाएं। ऊपरी लैश लाइन पर भी इसी तरह काजल काजल लगाकर एक राउंड इफेक्ट दें। मस्कारा लगाकर आईमेकअप कंप्लीट करें।
कलरफुल काजल
ब्लैक काजल तो आप हमेशा ही यूज़ करती हैं, कुछ डिफरेंट ट्राई करना है तो कलरफुल काजल लगाएं। किसी खास मौके पर तैयार होने जा रही हैं, तो कलरफुल काजल आपकी खूबसूरती और निखार देगा।


बोल्ड विंग्ड
काजल मोटा और पलकों के नीचें फैलाकर लगाएं। पलकों के किनारे पर उससे विंग बनाएं और ऊपरी पलक पर भी काजल लगाने के बाद लिक्विड लाइनर से आउटलाइन बनाएं। पलकों के किनारे पर लाइनर थोड़ा बाहर निकालें। इससे आंखें बेहद आकर्षक और खूबसूरत नज़र आती है।
शार्प विंग
काजल को निचली पलकों पर मोटा लगाने के बाद किनारे से बाहर खींचे यानी आउटर कॉर्नर पर काजल से शार्प विंग बनाएं और फिर काजल को ही लाइनर की तरह इस्तेमाल करें। इनर कॉर्नर पर पतली लाइन और आउटर कॉर्नर पर मोटी लाइन बनाते हुए काजल लगाएं।
अगर आपके पास समय हैं और आप अपनी आंखों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो सिंपल काजल की बजाय काजल को कुछ इस तरह अलग-अलग अंदाज़ में लगा सकती हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम