किसान दिवस का आयोजन

उन्नाव 


आज जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार, उन्नाव में किया गया, किसान दिवस में 54 कृषकों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सभी किसान परिवार में से एक किसान को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने के लिये व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। किसान भाई जिन्हें सम्मान निधि प्राप्त नहीं हुयी है वह राजकीय कृषि बीज भण्डार या उप कृषि निदेशक कार्यालय आकर आधार संख्या, अपना नाम, संख्या व बैंक खाता संख्या संशोधन करा लें और अपना नाम जुड़वा लें। उन्होंने यह भी कहा कि किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को किसान के्रडिट कार्ड मुहैया कराने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। सभी सिकान बैंकों में जाकर एक पन्ने का फार्म भरकर इस योजना का लाभ उठायें, जिससे वह कृषि पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी, उद्यान आदि का लाभ लेने के लिये 4 प्रतिशत ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध हो सकेगा और प्राकृतिक आपदा की दशा में उन्हें बीमा कम्पनी से प्रतिपूर्ति भी मिलेगी। उन्होंने कृषकों को भूमि से अधिक पैदावार लेने के लिये गौवंश का पालन करने और भूमि में गोबर की खाद्य, ढैंचा की हरी खाद का प्रयोग करने की सलाह दी।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि खेतों में जीवांश बढ़ाने के लिये खेतो में फसल अवशेष न जलायें, क्योंकि फसल अवशेष जलाना दण्डनीय अपराध घोषित है। उन्होंने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, और कृषि विवधीकरण अपनाकर, अपनी आय को दोगुना कर सकते है। किसान दिवस में डा0 चन्द्रपाल सिंह विकास खण्ड सफीपुर ग्राम सफीयापुर के किसान ने बन्दरों के आतंक की शिकायत की और रोड कि किनारें बबूल के पेड़ होने की शिकायत की जिसपर वन विभाग के अधिकारी को निरीक्षण कर कार्यवाही करने की निर्देश दिये गये। श्री आनन्द सिंह गौड़ ने आसीवन नहर में पानी की सिंचाई की शिकायत की जिसपर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई ने 21 फरवरी 2020 से आसीवन नहर चालू करने का आश्वासन दिया। श्री राजेश कुमार, श्री रघुराज सिंह ने धान बिक्री की धनराशि का भुगतान न होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने विपणन अधिकारी को 28 फरवरी 2020 से पूर्व भुगतान कराने के निर्देश दिये। ग्राम मवई ब्रहमान के किसान ने बैंक आॅफ इण्डिया के शाखा में किसान क्र्रेडिट कार्ड न बनने की शिकायत की, जिसपर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड ने दिनंाक 20 फरवरी 2020 को कैम्प लगाकर के0सी0सी0 बनवाने के लिये आश्वस्त किया।
उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर ने बताया कि जनपद के सभी 16 विकास खण्डांे के माडल ग्रामों में मेला का आयोजन कर कृषकों को ‘‘स्वस्थ्य धरा खेत हरा‘‘ के सिद्वान्त पर मिट्टी की जांच के आधार पर दिये गये मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार कार्बनिक खाद, उर्वरक का प्रयोग करने कि सलाह दी गयी। सभी 16 माडल ग्रामों में 6349 मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषकों को उपलब्ध कराये जा चुके है। उप कृषि निदेशक ने सभी कृषकोें से कहा कि सभी किसान भाई सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिये अपना पंजीकरण www.upagriculture.com करायें। उप कृषि निदेशक और डी0डी0एम0 नाबार्ड ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस के अवसर पर विकास खण्ड सि0सिरोसी के ग्राम इसुनिया में आयोजित किसान के्रडिट कार्ड कैम्प में भाग लिया। किसान के्रडिट कार्ड कैम्प में भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहें। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक थाना के प्रबन्धक ने 50 किसानांे को मौके पर किसान के्रडिट कार्ड स्वीकृत किये। डी0डी0एम0 नाबार्ड ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी कृषक बैंक में जाकर अपना किसान के्रडिट कार्ड बनवा लें। इससे 4 प्रतिशत ब्याज पर जहां कृषकों को खेती किसानी के लिये ऋण प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर किसानों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ भी प्राप्त होगा। बैंक रिपोर्ट के अनुसार जनपद में अभी तक अभियान के दौरान 838 किसानों को किसान के्रडिट कार्ड स्वीकृत किये जा चुके है और इसी तरह से किसान के्रडिट कार्ड प्राप्त किसानों की संख्या जनपद में बढ़कर 146704 हो गयी है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि सभी किसान भाई अपने जानवरों की पहचान हेतु टैगिंग कराने में सहयोग प्रदान करें, जिससे आवारा पशुओं की बढ़ती हुयी पर रोक लगाया जा सके। किसान दिवस में अधिकारियों ने कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी, इफ्को टोक्यो बीमा कम्पनी, बायोसर्ट इनटर नेशनल संस्था प्रबन्धक, अधिकारी मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, डी0डी0एम0 नाबार्ड, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, विपणन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, सिंचाई, सहायक निबन्धक सहकारी समितियां, भूमि संरक्षण अधिकारी आई0डब्ल्यू0एम0पी0, आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन