प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के 76 अधिकारियों की हुई प्रोन्नति: अपर मुख्य सचिव, गृह

लखनऊ

मुख्यमंत्री जी के निर्देषों के अनुपालन के क्रम में शासन द्वारा आज उत्तर प्रदेष प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के 76 अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान करते हुए उनके आदेष निर्गत कर दिये गये है।
अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, विषेष श्रेणी-एक (वेतनमान रू0 37,400-67,000 ग्रेड-पे रू 8900, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-13 क रू0 1,31,100-2,16,600) में कुल 26 अधिकारी श्री कमलेष कुमार दीक्षित, श्री प्रद्युम्न सिंह, श्री आदित्य प्रकाष वर्मा, श्री राम अभिलाष त्रिपाठी, डा0 अनिल कुमार पाण्डेय, श्री देवेष कुमार पाण्डेय, श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, श्री नित्यानन्द राय, श्री श्याम नारायन सिंह, श्री बृजेष कुमार सिंह, श्री विजय पाल सिंह, श्री प्रकाष स्वरूप पाण्डेय, श्री अजय प्रताप सिंह, श्री उदय शंकर सिंह, श्री राजेष कुमार श्रीवास्तव, श्री रवीन्द्र कुमार सिंह, श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री जय प्रकाष सिंह, श्री दिनेष त्रिपाठी, श्री त्रिभुवन सिंह, श्री शषिकान्त, श्री ओम प्रकाष पाण्डेय, श्री राम सेवक गौतम, श्री अजीत कुमार सिन्हा, श्री अवधेष सिंह व श्री श्रवण कुमार सिंह प्रोन्नत किये गये है।
श्री अवस्थी ने यह भी बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, विषेष श्रेणी-दो (वेतनमान रू0 37,400-67,000 ग्रेड-पे रू 8700, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-13 रू0 1,18,500-2,14,100) में कुल 28 अधिकारी श्री आदित्य कुमार शुक्ला, श्री अनिल कुमार सिंह, श्री प्रदीप कुमार, श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव, श्री हरि गोविन्द मिश्रा, श्री पंकज, श्री घनष्याम, श्री शम्भू शरण यादव, श्री आनन्द कुमार, श्री राजेष कुमार, श्री राम मूरत यादव, श्री राम सुरेष, मो0 तारिक, श्री पुत्तू राम, श्री रवि शंकर निम, डा0 महेन्द्र पाल सिंह, श्रीमती निधि सोनकर, श्री बसन्त लाल, श्री सतीष चन्द्र, श्री सुषील कुमार, श्री देवेन्द्र भूषण, श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, श्री आषुतोष मिश्रा, डा0 राजीव दीक्षित, कॅु0 ज्ञानन्जय सिंह, श्री राम नयन सिंह, श्री आषुतोष द्विवेदी व श्री अरुण कुमार सिंह प्रोन्नत किये गये है।
साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक (वेतनमान रू0 15,600-39,100 ग्रेड-पे रू 7600, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-12 रू0 78,800-2,09,200) में कुल 22 अधिकारी श्री अनुराग दर्षन, श्री विषाल पाण्डेय, श्री राहुल रुसिया, श्री राजकुमार मिश्रा, श्री अखिलेष भदौरिया, श्री मुकेष चन्द्र मिश्रा, श्री सिद्वार्थ, श्री दुर्गेष कुमार सिंह, श्रीमती वंदना मिश्रा, श्री निवेष कटियार, श्री अनिल कुमार यादव, श्री राकेष, श्री गोपी नाथ सोनी, श्रीमती रष्मि मिश्रा, श्री सुधीर जायसवाल, श्री प्रमोद कुमार यादव, श्री नीता चन्द्रा, श्री रामानन्द प्रसार कुषवाहा, श्री अनित कुमार, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री समर बहादुर व श्री अरुण कुमार सिंह प्रोन्नत किये गये है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन