25, 26 व 27 मार्च (तीन दिन)  जनपद उन्नाव लॉक डाउन रहेगा

उन्नाव 


मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा कोरोना वायरस( कोविड-19) के संक्रमण को रोकने व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि 25, 26 व 27 मार्च, 2020 (तीन दिन) तक सभी जिला लॉक डाउन रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में जरूरी सेवायें बहाल रहेंगी। मास्क, सेनीटाइजर, दवा व खाद्द सामग्रियों की काला बाजारी रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि इस अवधि में किसी भी  कार्मिकों के वेतन कदापि न काटे जाएं।
मुख्यमंत्री जी के वी0सी0 में जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र  कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश प्रजापति, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राकेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम