आम जन की दैनिक आवश्यकताओं एवं पशुओं के चारा आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराये
जेक्यू फोरगिनिग्स लि0 मगरवारा के सौजन्य से गांयों को चारा पानी एवं रोटी गुड की व्यवस्था लाॅकडाउन तक सचालित रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने गायों को गुड एवं रोटी खिलाकर शुभारम्भ कियाः
उन्नाव
कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत जनपद उन्नाव को पूर्णतयः लाॅकडाउन होने के कारण आम जन की दैनिक आवश्यकताओं एवं पशुओं के चारा आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के अथक प्रयासों से जन जीवन सामान्य बनाये रखने के उद्देश्य से जेक्यू फोरगिनिग्स लि0 मगरवारा के सौजन्य से गांयों को चारा पानी एवं रोटी गुड की व्यवस्था लाॅकडाउन तक सचालित रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने गायों को गुड एवं रोटी खिलाकर शुभारम्भ किया। जेक्यू फोरगिनिग्स लि0 के आयोजक एवं संचालक श्री कमल कुमार जैन एवं मयक जैन ने बताया है कि यह कार्यक्रम जनपद में लाॅकडाउन रहने तक पशुओं की सेवा किये जाने का कार्य किया जाता रहेगा, ताकि पशुओं का भी भरण पोषण होता रहे।
जिलाधिकारी आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत उपरोक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त आवास विकास बाईपास पर विभिन्न जनपदों के परेशान यात्रियों को उनके गनतब्य तक पहुचाये जाने के उद्देश्य से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री अनिल त्रिपाठी को वाहन की व्यवस्था करा कर तत्काल भिजवाये जाने के निर्देश दिये। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी स्वयं अन्नपूर्णा धाम के निकट खडे होकर अपने सामने वाहनो में यात्रियों को खाना खिला कर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश एवं जनपद में लाॅकडाउन लागू हो जाने के कारण यातायात के साधनों के बन्द हो जाने से काफी संख्या में दूसरे जनपदो के यात्री अपने गनतब्य स्थलों पर पहुचने के लिए पैदल ही निकल पडने के कारण उन्हे खाने-पीने, रहने आदि की गम्भीर समस्या को देखते हुए सरकार ने उनके आवास तक पहुचाने की व्यवस्था कराये जाने के उद्देश्य से वाहनों की व्यस्था करायी गयी है उन्होने यह भी बताया कि को ई भी व्यक्ति भूखा न रहे, उसके लिए स्वयं सेवी संस्थाओ आदि के माध्यम से पूरी व्यवस्था करायी जा रही है। जिलाप्रशासन जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी बना कर स्थिति पर नजर बनाये हुये है। जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूप की स्थापना होने से पूरे जनपद की गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है। जनपद के जिन स्थानों से समस्याओं आदि की सूचना प्राप्त होती है, तत्काल क्षेत्रीय अधिकारियों को भेज कर समस्याओं का निदान कराया जा रहा है। अन्नपूर्णा धाम में चलाये जा रहे भण्डारे में आवश्यक वस्तुओं की जानकारी ली तथा कहा कि खाद्यान सामग्री की कमी न होने पाये। उन्होने अतिरिक्त मजिस्ट्ेट श्री नन्हकऊ को निर्देश दिये कि भण्डारे का समय कम से कम रात्रि 09 बजे तक अवश्य खुला रहे कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।