अस्थायी सामुदायिक रसोईघर मे खाने की गई व्यवस्था
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने कहा है कि जनपद में कोरोना वायरस के हालात पूर्णतया सामान्य है, जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है तथा बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है, उनकी मॉनिटरिंग भी कराई जाती है। जनपद में कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से ऐसे लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे लोगों के रुकने के लिए स्कूलों व मैरिजहॉल को चिन्हित कर उसमें उनके रहने की व्यवस्था बनाई गई है। कम्यूनिटी किचेन के लिए जनपद की तहसील मुख्यालय सहितप्रत्येक तहसील पर व मनोकामना मंदिर, बाबा खेड़ा तिराहा रायबरेली रोड, पुलिस चैकी बांगरमऊ, अस्थाई सामुदायिक रसोईघर बनाए गए हैं ताकि किसी भी व्यक्ति को खाने की कोई कमी ना हो । उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि जिनके पास खाने की कमी हो उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाये।
अस्थायी सामुदायिक रसोईघर से सम्बन्धित सूचना इस प्रकार की गयी है। तहसील सदर, संचालित स्थल-मनोकामना मन्दिर, बाबाखेडा तिराहा (रायवबरेली रोड) में आच्छादित व्यक्तियों की संख्या 150, नामित प्रभारी, नायब तहसीलदार सदर मो0 7860393939, तहसील सफीपुर, तहसील मुख्यालय, आच्छादित व्यक्तियों की संख्या 250, नामित प्रभारी, तहसीलदार सफीपुर मो0 945441662, तहसील बाँगरमऊ, संचालित स्थल पुलिस चैकी बाँगरमऊ, आच्छादित व्यक्तियों की संख्या 350, नामित प्रभारी नायब तहसीलदार बाॅगरमऊ मो0 8299860239, तहसील हसनगंज संचालित स्थल का नाम तहसील मुख्यालय, आच्छादित व्यक्तियों की संख्या 250, नामित प्रभारी नायब तहसीलदार हसनगंज मो0 9454416668, तहसील पुरवा, संचालित स्थल का नाम तहसील मुख्यालय, आच्छादित व्यक्तियों की संख्या 100, नामित प्रभारी नायब तहसीलदार पुरवा मो0 7317323321, राजस्व निरीक्षक पुरवा मो0 8840219319, तहसील बीघापुर, संचालित स्थल का नाम तहसील मुख्यालय, आच्छादित व्यक्तियों की संख्या 100, नामित प्रभारी नायब तहसीलदार बीघापुर, मो0 9005135640 खानें की कमी न हो इस कारण जिला प्रशासन द्वारा इन जगहो पर अस्थायी सामुदायिक रसोईघर मे खाने की व्यवस्था की गई है।