डीएम एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने पेट्रोलिंग कर लिया शहर का जायजा


अनावश्यक घूमने वालों को लगाई फटकार


उन्नाव 


आज जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने लॉकडाउन के दौरान विभिन्न जगहों का भ्रमण कर अनावश्यक रूप से घूमने वालों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहें, यदि कोई सड़क पर या अपने घर के सामने बाहर घूमता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर द्वारा अनावश्यक रूप से घूमते कई लोगों को पकड़कर फटकार लगाई गयी तथा घरों के अंदर रहने को कहा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन बिना पास के सड़कों पर पाए गए तो सीज कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर प्रशासन के द्वारा किराना, राशन व सब्जी वार्डवार पहुंचायी जा रही है। कुछ लोग होम डिलीवरी के दौरान, पास-पास सामान लेते हुए मिले तो उन्हें दूरी बना कर सामान लेने की हिदायत दी कहा कि सभी लोग कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहें और सामान लेने के बाद घरों में चले जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सामान लेने घर से एक ही व्यक्ति आये, अपने बच्चे को कदापि साथ न लाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय व्याप्त भयावह त्रासदी के दौरान लोग अपने-अपने परिवार के साथ घरों में रहे ताकि कोरोना वायरस को हराया जा सके।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने सफीपुर, बांगरमऊ, गंज मुरादाबाद, बॉर्डर हरदोई, हसनगंज, आसीवन थाना, मियागंज, चकलवंशी आदि जगहों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान वहां के उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी से स्थिति की जानकारी ली।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन