जाह्नवी कपूर से नाता तोड़ इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं ईशान खट्टर?
नई दिल्ली
बॉलीवुड में अफेयर की बातें काफी आम होती हैं, कलाकारों की एक दूसरे के साथ बॉन्डिंग से लेकर उनका साथ घूमना, सब कुछ सुर्खियां बटोरता है. बॉलीवुड में लव बर्ड्स बनते और बदलते रहते हैं. ऐसा ही कुछ होता दिख रहा है ईशान खट्टर के साथ जो पिछले साल तक जाह्नवी कपूर को डेट कर रहे थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि ईशान ने किसी दूसरी एक्ट्रेस को डेट करना शुरू कर दिया है.
अनन्या को डेट कर रहे ईशान?
हम बात कर रहे हैं अनन्या पांडे की, जो ईशान के साथ फिल्म खाली पीली में नजर आने वाली हैं. खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक ईशान ने अनन्या को डेट करना शुरू कर दिया है. दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं. खबरी ने पिंकविला को बताया है- अनन्या और कार्तिक कभी रिलेशनशिप में नहीं थे, वो बस एक दूसरे के करीब आ गए थे. उस समय कार्तिक, सारा अली खान के साथ थे और ईशान, जाह्नवी कपूर के साथ. लेकिन फिर ईशान ने अनन्या के साथ फिल्म खाली पीली साइन की. शूटिंग के दौरान वो दोनों काफी क्लोस आ गए. ईशान, अनन्या को लेकर प्रोटेक्टिव भी हो गए थे.
ईशान के इसी व्यवहार से ये अटकलें तेज हो गई हैं कि अनन्या और ईशान रिलेशनशिप में है. लेकिन इस समय दोनों इस बात को पब्लिक के सामने मानना नहीं चाहते हैं. वहीं जाह्नवी कपूर की बात करें तो माना जा रहा है कि उनका पिछले साल दिंसबर में ईशान संग ब्रेकअप हो गया था. खबरें आई थीं कि दोनों के बीच काफी लड़ाई शुरू हो गई है, जिसके चलते जाह्नवी ने ब्रेकअप करने का फैसला लिया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर फिल्म खाली पीली में नजर आएंगे. कुछ समय पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है. इसमें ईशान और अनन्या की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई थी. फिल्म का निर्देशन मकबूल खान कर रहे हैं.