जिलाधिकारी ने आज पूर्णागिरि धाम में बनाये गये कम्युनिटी किचन/स्टोर का निरीक्षण

उन्नाव


जिलाधिकारी ने नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डाउन के फलस्वरूप जनपद के जरूरतमंद व्यक्तियों को पका पकाया भोजन/राशन आदि समय से उपलब्ध कराने हेतु श्री नन्हकू, डिप्टी कलेक्टर उन्नाव मो0 नं0 8081728175 की अध्यक्षता में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समिति का गठन किया गया है।
समिति के सदस्य जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मो0 नं0 9454449912, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव मो0 नं0 9450604934, समस्त खंड विकास अधिकारी/ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत हैं। जिलाधिकारी ने आज पूर्णागिरि धाम में बनाये गये कम्युनिटी किचन/स्टोर का निरीक्षण किया। उपस्थित श्री नन्हकू, डिप्टी कलेक्टर उन्नाव को निर्देशित किया है कि खाद्य आपूर्ति/ इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम अथवा अन्य स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल संबंधित व्यक्तियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार पका पकाया भोजन अथवा राशन आदि शीघ्र जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जाए। यह सुनिश्चित कराए जाए कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं की सहायता हेतु दानदाताओं द्वारा बराबर सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने मन्दिर के प्रमुख से कहा कि आप पके हुये भोजन का दान करते आये हैं आज भी इस विषम परिस्थितियों में भी आप द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनिय है। प्रशासन द्वारा आपको किसी भी तरह की खाद्य पदार्थों की कमी नहीं होने पायेगी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन