जिलाधिकारी ने किया कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने नोवेल कोरोना वायरस नामक महामारी के कारण प्रदेश सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन के अंतर्गत जिले स्तर पर बनाया गए कन्ट्रोल रूम (दूरभाष सं0 0515-2820707) में कुछ खामियों के पाए जाने पर अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी में परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी पाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अब प्रभारी कंट्रोल रूम श्री राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मोबाइल नंबर 9454417161, अपर प्रभारी कंट्रोल रूम श्री अरुण कुमार राय, डिप्टी कलेक्टर, उन्नाव मोबाइल नंबर 9454417164 बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि अपरान्ह 02ः00 से रात्रि 10ः00 तक श्री रंजीत सिंह, निरीक्षक, पुलिस विभाग मो0नं0 9839392332, श्री हरनाम सिंह, डी0एल0ओ0, चिकित्सा विभाग मो0नं0 9411242052, श्री पारस श्रीवास्तव, ऑपरेटर विद्युत वितरण खंड उन्नाव मो0नं0 8887985510, श्री रवि प्रकाश वर्मा, पूर्ति निरीक्षक, जिला पूर्ति कार्यालय मो0नं0 7705076819, श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, कर निर्धारण लिपिक, नगर पालिका उन्नाव मो0नं0 9450082044 व रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक श्री अनिल कुमार, निरीक्षक पुलिस विभाग मो0नं0 9559955553, श्री सोमनाथ तिवारी, जिला समन्वयक, चिकित्सा विभाग मो0नं0 9415594715, श्री संजीव कुमार, ऑपरेटर, विद्युत वितरण खंड उन्नाव मो0नं0 9415608296, श्री गौरव राजपूत, पूर्ति निरीक्षक, जिला पूर्ति कार्यालय मो0नं0 7400370820, श्री शिवनाथ वर्मा, कर अधीक्षक, नगर पालिका उन्नाव मो0नं0 75250 11940 तथा प्रातः 6ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक श्री रणजीत सिंह, निरीक्षक, पुलिस विभाग मो0नं0 9839392332, श्री अवध शुक्ला, जिला समन्वयक, चिकित्सा विभाग मो0नं0 9451438003, श्री गुलाब सिंह कुशवाहा, ऑपरेटर, विद्युत वितरण खंड उन्नाव मो0नं0 9415 991738, श्री बृजेंद्र त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक, जिला पूर्ति कार्यालय मो0नं0 7651941573, श्री विवेक वर्मा, अवर अभियंता, जलकल, नगर पालिका परिषद उन्नाव मो0नं0 9140790768 की ड्यूटी लगायी गयी है।
जिलाधिकारी ने नामित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेशित किया है कि अग्रिम आदेश तक निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर ड्यूटी का कार्य पूर्ण करेंगे, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी। उक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया जाता है कि टेलीफोन पर आने वाली सूचनाओं को पंजी पर अंकित करेंगे तथा तत्काल समस्या का निराकरण करायेंगे तथा समय-समय उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।