किसको मिलेगा उत्तरप्रदेश में एक माह का नि:शुल्क राशन?

लखनऊ।


उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री की 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में प्रदेश के समस्त वर्ग के लोगों का ख्याल रखते हुए विशेष प्रकार की व्यवस्था करने का फैसला लिया है।
उन्होंने अपील की है कि आप घर में रहें, सुरक्षित रहें। साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश में खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि 1 करोड़ 65 लाख अन्त्योदय योजना, मनरेगा तथा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं दिहाड़ी मजदूरों को 1 माह का नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने कहा कि इसके वितरण के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक जनपद में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो यह सुनिश्चित करे कि इन राशन वितरण की दुकानों में 2 से ज्यादा लोग एक समय में एकत्र न होने पाएं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी ज्वॉइंट पेट्रोलिंग सुनिश्चित करें और इस बात का खास ख्याल रखें कि एक स्थान पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न होने पाए। यह फैसला देर रात मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए लिया गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन