नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


समय से उपलब्ध होंगी आवश्यक वस्तुयें


उन्नाव 


 नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये तथा 14 अप्रैल तक जनपद को लाॅक डाउन होने की स्थिति में जनपद वासियों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। जिसके क्रम में जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने आज सर्व प्रथम कलेक्ट्रेट कैम्पस में बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी श्री अरूण कुमार राय को निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की रोस्टर वार तैनाती की गयी है, उन्हें दिये गये नियम कानूनों की पूरी जानकारी दे दी जाये। जो भी शिकायतें आयें उन्हें रजिस्टर पर अवश्य अंकित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जिम्मेदार व्यक्ति की तैनाती जो की गयी हैं। उनके मो0 नं0 यथा सम्भव कन्ट्रोल रूम में रखें जायें ताकि लोगों की परेशानियों से सम्बन्धित को समय से अवगत कराया जा सके।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिये क्षेत्र में निकलें। कई स्थानों पर लोगों की अनावश्यक चहल कदमी पर रोक लगाये जाने के निर्देश तैनात पुलिस कर्मियों को दिये गये। इसी दौरान सड़क पर अनावश्यक रूप से चल रहे वाहन का चालान करने के निर्देश दिये गये। कई स्थानों पर नव युवकों को अनावश्यक सड़क पर न रह कर घर के अन्दर रहने की चेतावनी दी गयी।
जिलाधिकारी अपने भ्रमण के दौरान आम लोगों को किसी तरह से साग सब्जी की परेशानी न हो और लोगों को उनके वार्डों में ही सुबह 08ः00 बजे से वितरण सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से नवीन मण्डी स्थल पर जा पहुंचे जहां पर उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट श्री चन्दन पटेल एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उन्नाव श्री आर0 पी0 श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय से वार्ड वार की जाये, निर्देश देते हुये कहा कि यह प्रयास किया जाये कि एक वाहन में फल, सब्जी जैसी आवश्यक चीजें समय से आम लोगों निर्धारित दर पर उपलब्ध करायी जायें तथा नजर बनाई रखी जाये कहीं से भी काला बाजारी की शिकायत न आये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इसके बाद जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था का जायजा लिया। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद एवं जिला विपणन अधिकारी श्री राजीव कुलश्रेष्ठ को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि वार्डों में निर्धारित दर पर आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, मसाले आदि खाद्य पदार्थ समय से उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यापारी निर्धारित दर के अतिरिक्त सामान बेचता पाया जायेगा या काला बाजारी में संलिप्त रहता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धारा 3/7 के तहत तथा अन्य धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि जनपद में खाद्य सामग्री, दवाओं, सब्जियों आदि की कमी नहीं है सभी को समय से आवश्यकता अनुसार वस्तुओं की आपूर्ति मिलती रहेगी। इसके अतिरिक्त भी किसी को किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम (24 घंटे संचालित) में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। जैसे दैनिक आवश्यक वस्तुओं  में फल, सब्जी, दूध, मेडिकल सुविधा, किराना, बिजली, पानी गैस/तेल प्राप्त होने में असुविधा उत्पन्न हो रही हो तो प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9454692334, 7408370820, 8887652846, 9956354880 व अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9793148777, 7705076819, 9415593582, 8799344153 व रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9415178281, 9956094132, 9415181028, 6386289872 पर अपनी आवश्यक वस्तुओं को नोट करा सकते हैं। इन सभी मोबाइल नंबरों के अतिरिक्त दूरभाष संख्या-0515-2820707 पर भी आवश्यक सामग्री प्राप्त करने हेतु फोन किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन