प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ को लेकर 'नागिन' फिल्म बनाना चाहती थीं एकता कपूर
मुंबई
एकता कपूर का सुपरनैचुलरल शो 'नागिन' के 4 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन टीआरपी में नंबर वन पर रहा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एकता कपूर पहले नागिन सीरियल नहीं बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज को लेकर नागिन फिल्म बनाना चाहती थीं। हाल ही में एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। एकता ने कहा- मुझे याद है मैंने कटरीना कैफ को नागिन फिल्म के लिए अप्रोच किया। उसने मुझसे पूछा था कि डर्टी पिक्चर के बाद आप कुछ अलग बनाना चाहती हैं मैंने उससे कहां कि हां मैं नागिन पर फिल्म बनाना चाहती हूं। कटरीना ने मुझे ऐसे देखा जैसे मैंने नशा किया हो।
एकता ने कहा कि कटरीना इस फिल्म को करने में इंट्रेस्टेड नहीं दिखीं। एकता ने प्रियंका चोपड़ा को भी नागिन के लिए अप्रोच किया था। प्रियंका ने तुरंत हां कह दिया था। दुर्भाग्य से यह हो नहीं पाया।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू मे एकता कपूर ने कहा कि मैं कटरीना और प्रियंका दोनों के काम की प्रशंसा करती हूं। एकता ने कहा कि कटरीना और प्रियंका स्मार्ट वीमन हैं। कटरीना हिंदी नहीं जानती थीं लेकिन अब वो बहुत अच्छा काम कर रही हैं। वहीं प्रियंका भी बहुत अच्छा काम कर रही हैं।
बता दें, एकता कपूर के नागिन के 4 सीजन आ चुके हैं, पहले दो सीजन में मौनी रॉय और अदा खान ने नागिन के रोल प्ले किए थे, वहीं सीजन 3 में सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी नागिन बनी थीं, अब नागिन सीजन 4 में निया खान, जैस्मिन और रश्मि देसाई नागिन के रूप में दिखाई दे रही हैं।