सिंघम 3 अगले साल से होगी शुरू, अजय के साथ अक्षय कुमार भी आएंगे नजर


सिंघम रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सफल फ्रेंचाइज़ है और रोहित शेट्टी को लगता है कि वक्त आ गया है कि सिंघम 3 शुरू की जाए। रोहित से जुड़े लोगों के अनुसार अगले साल से वे सिंघम 3 शुरू करने की प्लानिंग बना रहे हैं।


रोहित ने फिल्म को लेकर प्लानिंग कर ली है। कहानी पर विचार हो रहा है जो जल्दी ही फाइनल हो जाएगी। रोहित की सूर्यवंशी रिलीज के लिए तैयार है। जैसे ही यह फिल्म रिलीज होती है रोहित सिंघम 3 पर काम शुरू कर देंगे।


अजय देवगन एक बार फिर बाजीराव सिंघम की भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ हीरोइन कौन होंगी, फिलहाल तय नहीं है। वैसे भी रोहित की फिल्मों में हीरोइन की एंट्री एकदम आखिर में होती है।


सिंघम में काजल अग्रवाल और सिंघम 2 में करीना कपूर खान ने हीरोइन की भूमिका अदा की थी।


अक्षय भी होंगे सिंघम 3 का हिस्सा
सिंघम 3 की खास बात ये होगी कि इस बार अक्षय कुमार भी फिल्म में छोटी किंतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। रोहित अब अपनी एक फिल्म के किरदार दूसरी फिल्म में शामिल करने लगे हैं।


सिम्बा में उन्होंने सिंघम (अजय देवगन) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) को दिखाया था। ये तीनों सूर्यवंशी में भी नजर आने वाले हैं। अब सूर्यवंशी, सिंघम में दिखाई देगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन