उत्तर प्रदेश में जनता कर्फ्यू का बड़ा असर, सड़कों पर सन्नाटा, लोग घरों में बंद


लखनऊ।


कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का असर उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में साफ तौर पर देखा जा रहा है ना ही कोई दुकानें खुली हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है साथ ही साथ रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा साफ तौर पर दिखा सकता है और जनता कर्फ्यू का बड़ा असर दिख रहा है। क्षेत्र लोग घरों में हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के जतन में लगे हैं।


लखनऊ के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिले व गांव में जनता कर्फ्यू को जोरदार समर्थन मिल रहा है जिसके चलते लखनऊ, कानपुर, वाराणसी,इलाहाबाद अंबेडकरनगर, नोएडा, आगरा इत्यादि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी जनता कर्फ्यू का असर साफ तौर पर दिख रहा है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।


जनता कर्फ्यू को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को कानपुर से कोरन वायरस से बचाव को लेकर भारी समर्थन मिल रहा है और सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर अपने-अपने घरों में बैठकर पूजा-पाठ अर्चना इत्यादि करने में लगे हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के
मेरठ में कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू का बड़ा असर, पीएम की अपील के बाद मेरठ रहा पूरा बंद, बाजारों में पसरा हुआ है सन्नाटा, जनता कर्फ्यू को जनता ने दिया पूरा समर्थन, मुख्य चौराहों पर भारी पुलिसबल तैनात, कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट नजर आए लोग।


अयोध्या और बिजनौर में जनता कर्फ्यू का असर। दुकानें बंद, बस अड्डे पर पसरा सन्नाटा लोग घरों के अंदर।
गौरतलब है कि रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू लगाया गया है।इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलेगा। रोडवेज बसें, टैक्सी, ओला, ऊबर, ई रिक्शा, साइकिल रिक्शा समेत सभी तरह के वाहनों के संचालन बंद हैं। यहां तक कि अमौसी एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल भी पूरी तरह से बंद है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन