भांजे ने मामा की हत्या कर नहर में फेंका शव

इंदरगढ़(कन्नौज)।


पांच दिन पहले लापता शख्स का कानपुर देहात के ककवन के पास निचली गंग नहर में शव मिला। भांजे ने दोस्तों के साथ मिलकर मामा की हत्या कर नहर में शव फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर छानबीन शुरू की। प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जाहिर हो रही है। तीन दिन मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई थी पर पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
इंदरगढ़ कस्बा के जगतापुर निवासी वेद प्रकाश (51) पुत्र लक्ष्मी नारायण घर के सामने चाट और पानी के बताशों की ठेला लगाता था। औरैया निवासी रिश्ते में भांजा 25 फरवरी को वेद प्रकाश के घर आया था। शराब पीने के बाद भांजे के कहने पर वेद प्रकाश बाइक लेकर उसके साथ चला गया था। हसेरन में दो दोस्तों को भांजे ने बुलाकर शराब पी थी, तभी से वेद प्रकाश लापता चल रहा था। शनिवार की रात कानपुर पुलिस ने ककवन के पास निचली गंग नहर से एक शव बरामद हुआ। सुबह होने पर पास ही रहने वाली रन्ना देवी ने भाई वेद प्रकाश के रूप में शव की शिनाख्त की। इसके बाद पत्नी विमला देवी परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दोस्तों के साथ हत्या की बात कबूली।
भांजे ने बताया कि वेद प्रकाश को शराब पिलाने के बाद हुसैनपुर गांव किनारे ले जाकर उसने गला दबाकर हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। थाना प्रभारी सुजीत कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन