दिल्ली: जहांगीरपुरी की एक ही गली में मिले 46 पॉजिटिव, पूरा इलाका सील
नई दिल्ली
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इलाके के एच ब्लॉक की गली के ये लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. एच ब्लॉक की तीन गलियों को 14 अप्रैल को पहले ही सील कर दिया गया था. पॉजिटिव पाए गए 46 लोगों को नरेला के क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है.