जनपद वासी लाॅकडाउन के दौरान हो रही समस्याओं से सम्बन्धित शिकायते अब लखनऊ मण्डल में भी दर्ज करा सकते है

उन्नाव


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये तथा 03 मई तक मण्डल/जनपद में लाॅक डाउन होने की स्थिति में जनपद वासियों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। ़इस हेतु आयुक्त लखनऊ मण्डल ने भी कन्ट्रोल रूम न0 जारी किये है। जो  कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ कन्ट्रोल रूम न0 0522-2618614, मो0 न0 7376152047, 8004601241, 8004669953 है। आयुक्त लखनऊ मण्डल श्री मुकेश मेश्राम ने निर्देश दिये।  
इसी प्रकार उन्नाव जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम 24 घंटे संचालित में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। जैसे दैनिक आवश्यक वस्तुओं  में फल, सब्जी, दूध, मेडिकल सुविधा, किराना, बिजली, पानी गैस/तेल प्राप्त होने में असुविधा उत्पन्न हो रही हो तो प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9454692334, 7408370820, 8887652846, 9956354880 व अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9793148777, 7705076819, 9415593582, 8799344153 व रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9415178281, 9956094132, 9415181028, 6386289872 पर अपनी आवश्यक वस्तुओं को नोट करा सकते हैं। इन सभी मोबाइल नंबरों के अतिरिक्त दूरभाष संख्या-0515-2820707 पर भी आवश्यक सामग्री प्राप्त करने हेतु फोन किया जा सकता है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन