जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को घर बैठे उपलब्ध करायी चिकित्सा व्यवस्था

उन्नाव


 जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने लॉकडाउन के दौरान जिला चिकित्सालय में कार्यरत रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्साधिकारी सामान्य रोगियो के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन/टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराये जाने के निर्देश एवं व्यवस्था करने के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी  डा0 आशुतोष कुमार को दिये है।उन्होने बताया कि आम जनमानस घरपर ही रहे और चिकित्सा उपचार का निचे दर्शाये गये रोग विशेषज्ञ को अपनी बीमारी बता कर टेलीमेडिसिन/टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श का लाभ ले ं । 


क्रमांक रोग विशेषज्ञ डा0 का नाम फोन नम्बर परामर्श समय
1 बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बृजकुमार   9026706476 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
2 वरिष्ठ परामर्शदाता बाल रोग डॉक्टर रमेश कुमार रमन 9415541434 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
3 वरिष्ठ परामर्शदाता बालरोग डॉक्टर राजकमल चैरसिया 9415174811 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
4 परामर्शदाता अस्थि रोग   डॉक्टर मनोज कुमार 9005664900 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
5 परामर्शदाता अस्थि रोग डॉक्टर अजीत सिंह 9415431742 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
6 ईएनटी सर्जन  डॉक्टर मोहम्मद अहमद 7985494409 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
7 वरिष्ठ नेत्र सर्जन  डॉक्टर फैजल जुबेर 8808815354 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
8 परामर्शदाता नेत्र सर्जन  डॉक्टर राजीव कुमार 9458521288 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
9 वरिष्ठ परामर्शदाता हृदय रोग  डॉक्टर शरद कुमार पांडे 9839565508 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
10 वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन  डॉक्टर शोभित अग्निहोत्री 9140079743 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
11 फिजीशियन  डॉक्टर विश्व प्रकाश तिवारी 9260913450 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
12 वरिष्ठ परामर्शदाता फिजीशियन  डॉक्टर आलोक पांडे 9415475249 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
13 चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक  डॉक्टर अनिल त्रिपाठी 9415749755, 9319969955 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
14 चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद  डॉक्टर राजेश दीक्षित 7011762574 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
15 चिकित्सा अधिकारी यूनानी  डॉक्टर आई एम तब्बाब 9918097180 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
16 परामर्शदाता सर्जन  डॉक्टर संजय कुमार 9415725337, 9044172210 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
17 वरिष्ठ परामर्शदाता सर्जन  डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सचान 9455026233 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक
18 डेंटल सर्जन  डॉक्टर अहमद अली 8765153909 प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक


 जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड-19 के तहत लगे लॉकडाउन के दौरान जिला चिकित्सालय में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी सामान्य रोगियो के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन/ टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श हेतु उपलब्ध है। घर पर ही रहकर इस सुविधा का लाभ परामर्श समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक लंे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन