कभी दिव्या भारती की जगह लेने की कोशिश नहीं की


27 साल पहले अपने समय की टॉप एक्ट्रेस दिव्या भारती की एक हादसे में मौत हो गई थी। उस वक्त दिव्या महज 19 साल की थीं। दिव्या ने साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी। दिव्या के निधन के बाद साजिद ने वर्धा से शादी कर ली थी। हालांकि, शादी के बाद वर्धा को काफी नेगेटिव बातें सुननी पड़ी थीं। हाल ही में वर्धा ने दिव्या को लेकर खुलकर बात की।


एक इंटरव्यू के दौरान वर्धा ने बताया कि भले ही दिव्या भारती सालों पहले चली गई हों लेकिन वह आज भी उनकी जिंदगी का हिस्सा हैं। वर्धा के अनुसार, ‘लोग कई बार सवाल पूछते भी हैं। कई बार उन्हें लगता है कि मैं ट्रोल हो रही हूं। लेकिन दिव्या आज भी हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं। उनका परिवार, पिता, भाई आज भी हमारे परिवार की तरह हैं। इसलिए जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं वो ऐसा ना समझें कि वो ऐसा कर पा रहे हैं। दिव्या की सालगिरह और जन्मदिन पर हम बात करते हैं। जब मेरे बच्चे उनकी फिल्में देखते हैं तो उन्हें बड़ी मम्मी पुकारते हैं।’


साजिद को लेकर वर्धा कहती हैं, ‘वो दिव्या के माता-पिता से एक बेटे की तरह मिलते हैं। आप सोच भी नहीं सकते कि साजिद और दिव्या के पिता कितने करीब हैं। मैं कभी भी दिव्या की जगह लेने की कोशिश नहीं करती। मैंने अपनी जगह बनाई है इसलिए मुझे ट्रोल करना बंद करो। वो मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं।’


गौरतलब है कि 5 अप्रैल 1993 को अपने घर की बालकनी से नीचे गिरकर दिव्या की मौत हो गई थी। आज तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि दिव्या गिरी कैसी थीं।


कई साल पहले एक इंटरव्यू में दिव्या के पापा ओम भारती ने सुसाइड और मर्डर की बातों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि हां दिव्या ने थोड़ी ड्रिंक की थी, लेकिन आधे घंटे में कोई कितनी ड्रिंक कर सकता है। वह डिप्रेशन में भी नहीं थीं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन