खूबसूरती को निखारने के लिए जानिए चेहरे पर वैक्स करें या ब्लीच


फेशियल हेयर ब्लीच चेहरे के बालों को हटाने का ऐसा तरीका है, जिसमें वास्तव में बालों को हटाया ही नहीं जाता। यह बालों को डार्क कलर से लाइट में बदल देता है, जिसके कारण यह कम विजिबल होते हैं। इन बालों को तब तक कोई नहीं देख पाता, जब तक वे उसे बेहद करीब से ना देखें।


अमूमन महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरह के ब्यूटी टीटमेंट लेती हैं। इन्हीं में वैक्सिंग और ब्लीचिंग करना भी शामिल है। चेहरे पर मौजूद बाल के कारण हेयरी लगते हैं। इन बालों को हटाने के लिए महिलाएं या तो वैक्सिंग का सहारा लेती हैं या फिर चेहरे पर ब्लीच करती हैं। हालांकि यह किसी भी महिला के यह कह पाना मुश्किल है कि इन दोनों में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा है। तो चलिए आज हम आपको इन दोनों तरीकों के फायदों व नुकसान के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपके लिए यह फैसला लेना आसान हो जाएगा कि आपके लिए इन दोनों में से कौन−सा तरीका सबसे अच्छा है−
फेशियल हेयर ब्लीच
फेशियल हेयर ब्लीच चेहरे के बालों को हटाने का ऐसा तरीका है, जिसमें वास्तव में बालों को हटाया ही नहीं जाता। यह बालों को डार्क कलर से लाइट में बदल देता है, जिसके कारण यह कम विजिबल होते हैं। इन बालों को तब तक कोई नहीं देख पाता, जब तक वे उसे बेहद करीब से ना देखें। ब्लीचिंग का असर दो से चार सप्ताह तक रहता है। यह इस बात पर भी निर्भर है कि आपके बाल कितने थिक हैं और कितना तेजी से बढ़ते हैं।


फेशियल हेयर ब्लीच के लाभ
- फेशियल ब्लीच महज 15 मिनट में हो जाती है और आप इसे खुद घर पर भी कर सकती हैं।
- इससे आप हेयर रिमूवल रिस्क को कम कर सकती हैं।


नुकसान
- इससे हर तरह की स्किन व बालों को लाभ नहीं होता। अगर आपकी त्वचा का रंग गहरा है तो आपके बाल नजर आ सकते हैं।
- इसके परिणाम लंबे समय तक नहीं रहते। जिसके कारण आपको हर थोड़े दिन में ब्लीच करना पड़ता है।
- कभी−कभी आपको इससे एलर्जी प्रतिकि्रया भी हो सकती है।
- अगर इससे स्किन पर बहुत देर तक लगाया जाए तो स्किन इरिटेशन व बर्न की परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
 
इसे भी पढ़ें: सनस्क्रीन खत्म हो गई है तो घर पर यूं बनाएं हर्बल सनस्क्रीन


फेशियल वैक्स
फेशियल वैक्सिंग करते समय चेहरे के बालों पर वैक्स लगाकर इसे जड़ से खत्म किया जाता है। यह वास्तव में अनचाहे बालों को हटाने का सबसे आम तरीका है।


फेशियल वैक्सिंग के लाभ
- यह कुछ सप्ताह के लिए आपके चेहरे से बालों को जड़ से निकालकर उसे चिकना बनाता है। 
- यह दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक रह सकता है।
- नियमित रूप से वैक्सिंग करने से समय के साथ बालों का विकास कम हो जाता है।
- यह चेहरे के छोटे हिस्से पर बालों को हटाने का एक प्रभावी तरीका है।
 
इसे भी पढ़ें: सनबर्न से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह नेचुरल उपाय


फेशियल वैक्सिंग के नुकसान
- चेहरे पर त्वचा नाजुक होती है और वैक्सिंग करते समय त्वचा की ऊपरी परत वास्तव में निकल जाती है।
- इससे कभी−कभी त्वचा में जलन, त्वचा संक्रमण, त्वचा रोग और एलर्जी हो सकती है।
- इसके कारण आपको पिंपल्स, फेस रैश व स्किन डिस्कलरेशन की समस्या हो सकती है।
- बालों की पुनः वृद्धि से आपको खुजली हो सकती है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन