किराने की दुकानों पर छापेमारी
लखनऊ सरोजनीनगर।
सरोजनीनगर एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने जमाखोरी, कालाबाजारी और घटतौली को लेकर बुधवार को तहसील क्षेत्र के बंगला बाजार स्थित किराने की कई दुकानों पर छापेमारी की। राशन दुकानों की इस चेकिंग के दौरान एसडीएम द्वारा गुंजन जनरल मर्चेंट नाम से किराने की दुकान पर घटतौली पकड़ी गई। यही नहीं एसडीएम ने बताया कि दुकानदार द्वारा सामान की अधिक कीमत वसूलते पाया गया। दुकानदार सामान की निर्धारित दर से अधिक कीमत में ग्राहकों को बेच रहा था। एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दुकान पर घटतौली और अधिक दाम वसूलते पाए जाने पर दुकानदार के ऊपर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही दुकान को भी सील कर दिया गया। इसके अलावा यहां के अन्य दुकानदारों को आवश्यक वस्तु के तहत आने वाले सामानों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट पर सामान बेचने के निर्देश दिए गए और दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर सामान की निर्धारित सूची भी चस्पा करने के आदेश दिए।