कोरोना आपदा कंट्रोल रूम, उन्नाव
उन्नाव
आज कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑफलाइन 44 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें से 11 भोजन से संबंधित हैं, 17 राशन और खाद्यान्न से संबंधित हैं, 16 अन्य। आपदा राहत ऑनलाइन 1070 पोर्टल पर 01 शिकायत पाई गई है, इसी तरह सी0एम0 हेल्पलाइन 1076 पर कुल 104 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 09 भोजन से संबंधित, 58 राशन से संबंधित, 37 अन्य मामलों में पाई गई । कंट्रोल रूम में भोजनऔर खाद्यान्न सामग्री से संबंधित जितनी भी शिकायतें दर्ज की गई हैं उनका निस्तारण कर दिया गया है।