कोरोना संकटः कुछ कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजेगी स्पाइसजेट


नई दिल्ली


50 हजार से ज्यादा महीना पाने वालों को छुट्टी भेजने का फैसलानिजी एयरलाइंस कंपनी रोटेशनल आधार पर भेजेगी छुट्टी पर
कोरोना वायरस संकट के बीच निजी एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने अपने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है. कंपनी रोटेशनल आधार पर 50 हजार रुपये से ज्यादा प्रति माह पाने वाले कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजेगी.


सूत्रों ने 3 मई तक विमान सेवा रद्द होने के बीच रविवार को यह जानकारी दी. सूत्रों का कहना है कि यह व्यवस्था अगले तीन महीने के लिए लागू की जाएगी.


समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले बताया कि स्पाइसजेट के कर्मचारियों को हालांकि अप्रैल का वेतन मिल जाने की संभावना है. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कॉमर्शियल उड़ानें 25 मार्च से रद्द हैं. अब लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है.


कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...


इससे पहले, लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान के बाद स्पाइसजेट ने सभी तरह की यात्री उड़ानें 3 मई तक बंद रखने की घोषणा की थी. दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्पाइसजेट ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइटें 3 मई तक कैंसिल कर दिया है. एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई थी कि जिन यात्रियों ने 3 मई तक की फ्लाइट में टिकट बुक करा रखी थी उनका पैसा क्रेडिट शेल के तौर सुरक्षित रखा गया है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन