लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, विशेष तौर पर होम डिलीवरी, आदि के बारे में समीक्षा बैठक


उन्नाव


नोवेल कोरोना वायरस नामक महामारी से निपटने के लिये जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, विशेष तौर पर होम डिलीवरी, आदि के बारे में नियमित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में बनाई गयी विभिन्न 11 समितियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसका उद्देश्य लाॅकडाउन के दौरान आम जन मानस को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय से हो। जनपद में साफ-सफाई आदि की उचित व्यवस्था हो।
जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी से कोरोना वायरस सम्बन्धी क्वारेंटाइन आदि की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि रमजान माह में लाॅकडाउन के दौरान हाॅट स्पाॅट जगहो पर दूध/खजूर व अन्य खाद्य सामग्री की उपलब्धता में कमी नही आनी चाहिये, वार्डवार होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि आज से रमजान का माह शुरू हो रहा है। सभी एसडीएम व सी0ओ0 अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर धार्मिक गुरूओं से वार्ता करके यह सुनिश्चित करायें कि रोजा इफ्तार के समय भीड़ एकत्रित न हो और अपने-अपने घर पर रोजा इफ्तार करें तथा नमाज भी अपने घरों में पढ़ें।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये है कि आरोग्य सेतु नामक आधुनिक ऐप को अधिक से अधिक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के जिला पंचायत/क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित आम नागरिकों में आरोग्य सेतु नामक आधुनिक ऐप डाउनलोड करायें ताकि कोरोना वायरस के बचाव के सम्बन्ध में लोगों में जागरूकता आये। उन्होंने पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि भूसा बैंक में भूसे की व्यवस्था करा ले ताकि जानवरों को खाने की कोई दिक्कत न आये। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि लाॅक डाउन का पूरी तरह से पालन करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री चन्दन कुमार पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप श्रमायुक्त, उप निदेशक सूचना, अन्य सदस्य आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम