लखनऊ के सदर में खाना-पानी बांट रहा पूर्व पार्षद निकला कोरोना पॉजिटव, हड़कंप
लखनऊ
लखनऊ के हॉटस्पॉट एरिया सदर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक और परेशान करने वाली खबर आई है. सदर इलाके के संक्रमित लोगों में इलाके के पूर्व पार्षद का भी नाम है. ये पूर्व पार्षद पिछले काफी समय से लोगों में भोजन- पानी बांट रहे थे. अब प्रशासन को डर है कि कहीं इनके जरिए कई और लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.
दरअसल, सदर बाजार के इलाके 12 कोरोना संक्रमित जमाती पकड़े गए थे. इसके बाद पूर्व पार्षद को इलाके में खाना बांटने से रोका गया था और इलाके को हॉटस्पाट बनाकर सील कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिन पहले इलाके के एक शख्स की मौत के बाद भी ये नेता उसके परिवार के संपर्क में आया था.
इसके बाद प्रशासन ने इलाके में जांच में तेजी कर दी है और पूरे इलाके में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. लखनऊ में कोरोना के अब तक 70 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. लखनऊ के कई इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है और इलाके में अभियान चलाकर कोरोना मरीजों की तलाश की जा रही है.
लखनऊ का सदर बाजार कोरोना वायरस का एपीसेंटर बनता जा रहा है. बुधवार को केजीएमयू की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 31 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसमें अधिकतर सदर बाजार इलाके थे. अब तक सदर इलाके के करीब 50 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कल ही नजीराबाद के रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.
अगर मदद की है जरूरत तो इन नंबरों पर करें कॉल, लेकिन बाहर न निकलें
उत्तर प्रदेश में 735 केस
उत्तर प्रदेश में भी हर दिन मामले बढ़ते जा रहे. सूबे में बुधवार को 75 नए संक्रमित मरीज सामने आए. इसके साथ ही अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 735 हो गई है. अब यूपी के 44 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं. इनमें भी मेरठ, आगरा और गौतमबुद्धनगर के बाद राजधानी लखनऊ में तेजी से मामले सामने आए हैं.