लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा यह कॉमेडियन, घर चलाने के लिए बेच रहा सब्जी

Odisha Comedian Ravi Kumar Out Of Work, Forced To Sell Vegetables ...


कोरोना वायरस ने हर किसी की जिंदगी उथल पुथल कर दी है। इस महामारी की वजह से उड़ीसा के मशहूर कॉमेडियन रवि कुमार उर्फ ब्लैक रवि को अपने परिवार का पेट भरने के लिए डोर टू डोर सब्जी बेचने का काम करना पड़ रहा है।


लॉकडाउन के चलते रवि कुमार का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इस कलाकार का हाल सामने आने पर उनके फैंस दुखी हो गए हैं। खबरों के अनुसार कॉमेडियन रवि कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में सिनेमाजगत के सारे काम भी बंद हो गए हैं।


उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का असर उनके काम को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। उनके सारे कॉमेडी शो कैंसल हो गए हैं। वह जिन कार्यक्रमों का हिस्सा बनने वाले थे उन्हें रद्द कर दिया गया है। ऐसे में उनके पास कोई काम नहीं है। आर्थिक तंगी के हालात बन गए हैं। उनका बड़ा परिवार है और उन्हें अपने घरवालों की देखभाल करनी है।
आर्थिक तंगी से गुजर रहे रवि कुमार के अनुसार उन्होंने पैसे कमाने के लिए पहले अंडे बिक्री के लिए दुकान खोली लेकिन दुकान कुछ खास नहीं चली तो बाद में उन्होंने सब्जी बेचने का काम शुरू कर दिया।


लॉकडाउन के दौरान रवि कुमार लोगों के घर-घर जाकर सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं। इससे उनके परिवार का गुजर बसर चल रहा है। रवि कुमार ने लोगों से अपील की है कि इस बुरे दौर में उम्मीद न छोड़ें और हौसला बनाए रखें।


बता दें कि रवि कुमार उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर कलाकार हैं। उन्होंने 30 से ज्यादा उड़िया फिल्मों में अभिनय किया है। वह मिमिक्री के लिए भी मशहूर हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन