मरने से पहले ऋषि देखना चाहते थे बेटे की शादी
नई दिल्ली
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से पूरे देश को गहरा सदमा लगा है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि ऋषि इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं। उन्होंने मुंबई के एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। ऋषि कपूर मरने से पहले बेटे रणबीर कपूर की शादी देखना चाहते थे, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई।
रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और आलिया के बारे में सवाल पूछे जाने पर ऋषि कपूर ने कहा था कि उनके बारे में सभी सब कुछ जानते हैं। मुझे कुछ भी कंफर्म करने की जरूरत नहीं है। ऋषि ने कहा कि जब उनकी शादी हुई तो वह 27 साल के थे। अभी रणबीर की उम्र 35 साल है, ऐसे में उन्हें शादी कर लेनी चाहिए।
अधूरी रह गई ऋषि कपूर की ये दो फिल्में, जूही चावला और दीपिका पादुकोण संग करने वाले थे काम
ऋषि कपूर ने आगे कहा था कि रणबीर जिससे चाहें जब चाहें शादी कर सकते हैं। उन्हें इस पर कोई भी ऑब्जेक्शन नहीं होगा। जब भी वह शादी के लिए तैयार हो जाएगा तो मुझे खुशी होगी। रणबीर की खुशी में ही मेरी खुशी होगी। इसके साथ ही ऋषि कपूर ने यह भी कहा था कि वह गुजरने से पहले अपने पोतों-पोतियों के साथ खेलना चाहते हैं।