पके हुए भोजन/ फूड पैकेट की व्यवस्था हेतु आवेदन आमंत्रित

उन्नाव


श्री वीरपाल राजपूत, अधिशासी अभियन्ता,(ग्रा0अ0वि0) कृते जिलाधिकारी, उन्नाव के द्वारा कोविड-19 प्रभावित व्यक्तियों के भोजन आदि के दृष्टिगत बेघर व्यक्ति, प्रवासी श्रमिक, लाॅकडाउन के कारण फॅसें हुए व्यक्ति व राहत कैम्प एवं अन्य स्थलों पर शरण लिये हुए व्यक्तियों को स्थानीय स्तर पर पके हुए भोजन की जनपद में स्थापित राहत कैम्पों/ कम्युनिटी किचन/ शरण स्थलों पर आपूर्ति किये जाने हेतु एतद्द्वारा पंजीकृत फर्म/संस्था/एजेन्सी से दिनांक 29 अप्रैल 2020 से 05 मई 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमें पका हुआ भोजन / फूड पैकेट का विवरण शासनादेश संख्या-190/एक-10-2020-33(221) /2011 टी0सी0-2 दिनांक 20.04.2020 के द्वारा प्राविधानित पके हुए भोजन/ फूड पैकेट प्रातः 11 बजे तक एक संपूर्ण भोजन जिसमें एक सब्जी, एक दाल, रोटी अथवा पूड़ी व चावल आदि इस मात्रा में हो कि एक व्यक्ति का एक बार का पूर्ण आहार हो सके तथा सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे के मध्य एक संपूर्ण भोजन जिसमें एक सब्जी, एक दाल,रोटी अथवा पूड़ी व चावल आदि इस मात्रा में हो कि एक व्यक्ति का एक बार का पूर्ण आहार हो सके ।


श्री वीरपाल राजपूत, अधिशासी अभियन्ता,(ग्रा0अ0वि0) ने बताया कि आवेदन हेतु आवेदक द्वारा समस्त आवेदन की कार्यवाही पोर्टल www.etender.up.nic.in  से ही प्राप्त कर की जायेगी। पके हुए भोजन/फूड पैकटस् की आपूर्ति प्राविधानित मात्रा के अनुसार निर्देशानुसार करनी होगी। आवेदन की सूचना, शर्ते, तकनीकी एवं वित्तीय भाव पत्र उक्त पोर्टल से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है। आवेदन मूल्य निःशुल्क है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन