उन्नाव के सम्भावित डिजास्टर एफेक्टेड क्षेत्रों का सघन सैनेटाईजशन कार्य
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) वायरस के गम्भीर संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उ०प्र० अग्निशमन सेवा के अधि०/कर्मचारियों ने सैनेटाईजेशन का कार्य संभाल कर सम्मान और गौरव का अनुभव कर रहा हैं। प्राणियों के जीवन की रक्षा करना अपना मुख्य उद्देश्य है।
जिलाधिकारी ने कहा कि उन्नाव के सम्भावित डिजास्टर एफेक्टेड क्षेत्रों का सधन सैनेटाईजशन कार्य करते हुए उन्नाव फायर सर्विस के बहादुर जवान कठिन परिश्रम, लगन ,मनोयोग उच्चकोटि के कर्त्तव्य निष्ठा से उन्नाव की जनता के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि पूरा जनपद संकट से दूर रहे पूरे जनपद में मुख्यमंत्री जी निर्देशन और मंशा के अनुरूप फायर ब्रिगेड गाड़ियों के माध्यम से छिड़काव/सफाई कराई जा रही हैै।