आकाशीय बिजली से झुलसकर महिला की मौत

बांदा।


उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मरका गांव में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आई एक महिला की झुलसकर मौत हो गई है।
मरका थाना पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि "मरका गांव की महिला केतकी (38) खलिहान में पड़ा भूसा लेने गई थी, तभी बूंदाबांदी के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गई। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।" पुलिस ने बताया, "मृत महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गई है।" ग्रामीणों ने बताया कि मृत महिला का पति लॉकडाउन में महाराष्ट्र के पुणे महानगर में फंसा है, इसलिए महिला ही किसानी का काम संभाल रही थी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन