दिहाड़ी मजदूरों की मदद को आगे आईं सोनाक्षी, नीलाम की अपनी पेंटिंग्स


नई दिल्ली


लॉकडाउन से सभी लोग प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना दिहाड़ी मजदूर कर रहे हैं. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद का बीड़ा उठाया है. सोनाक्षी दिहाड़ी मजदूरों को राशन प्रदान करने के लिए अपने आर्ट वर्क की नीलामी कर रही हैं.


शुक्रवार को सोनाक्षी ने एक वीडयो शेयर किया है. वीडियो में सोनाक्षी ने अपना आर्ट वर्क दिखाया. वीडियो में सोनाक्षी कह रही हैं- 'अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते हैं तो हम क्या अच्छे हैं. मेरी कला मेरी लिए सुरक्षित जगह है. ये मुझे अपने विचारों को चैनेलाइज करने में मदद करता है और मुझे खुशी देता है. आर्ट मेरे लिए शांति और राहत की भावना लाता है. और राहत वो है जो मैं उन लोगों के लिए लाना चाहती हूं जिनके लिए ये लॉडाउन एक बुरा सपने की तरह है. जिन लोगों के पास कोई इनकम नहीं है और इसलिए खुद का और अपने परिवार पेट भरने में असमर्थ हैं. ये हैं दिहाड़ी मजदूर.'


'मैंने कैनवास और स्केच को नीलाम करने का फैसला किया है, जिन्हें मैंने अपने पूरे दिल से बनाया है. नीलामी से मिलने वाले पैसे से दिहाड़ी मजदूर को राशन उपलब्ध कराया जाएगा. वीडियो के अंत में सोनाक्षी कहती हैं प्लीज मेरी आर्ट की अच्छे से देखभाल करना. इन्हें मैंने प्यार से बनाया है.'


इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि लोग अपनी आर्ट को कैसे नीलाम कर सकते हैं. बात करें प्रोजेक्ट्स की तो सोनाक्षी को पिछली बार सलमान खान संग फिल्म दबंग 3 में देखा गया था. सोनाक्षी, फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में काम करती दिखेंगी.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन