कोरोना पर AIIMS के डायरेक्टर का बड़ा बयान, इन 2 महीनों में तेजी से फैल सकती है महामारी

 


नई दिल्ली


कोरोना (Coronavirus) के मामले देशभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का अहम बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जून-जुलाई में कोरोना के केस तेजी से बढ़ेंगे. 


गुलेरिया ने कहा, ‘दो चीजें देखने की जरूरत है, जैसे-जैसे केस बढ़ रहे हैं, हमारी टेस्टिंग भी बढ़ी है. अगर हम सफलता चाहते हैं, तो टेस्टिंग भले ही बढ़े, केस कम होने चाहिए. हमें सतर्क रहना चाहिए.’


उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन का बहुत फायदा मिला है. पहला फायदा ये है कि केस जितने बढ़ते, उतने नहीं बढ़े हैं. जो हमारे साथ थे, उनके केस कितने ज्यादा हो गए हैं. लोगों को कोविड हॉस्पिटल्स, डॉक्टरों की ट्रेनिंग और टाइम मिला है.’


गुलेरिया ने कहा, ‘कोरोना पॉजिटिव केसेस की संख्या में आने वाले महीनों में और इजाफा देखा जाएगा. जून-जुलाई में कोरोना संक्रमित मामले पीक यानी कि तेजी से बढ़ेंगे.’


उन्होंने कहा, ‘पीक समय या 2-Three महीने के बाद ही पॉजिटिव केसेस की संख्या में ठहराव या कमी आएगी. सरकार को कोविड सेन्टर, टेस्टिंग में बढ़ोतरी करनी चाहिए और हॉटस्पॉट इलाकों या जगहों में सख्ती बरकरार रखनी चाहिए.’


गुलेरिया ने कहा, ‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई, जनता की लड़ाई है. ऐसे में जनता को सहयोग करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, हैंडवाश जैसे बेसिक नियमों का पालन करना होगा.’


उन्होंने कहा, ‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबे समय तक चलेगी. ऐसे में सबके लाइफस्टाइल में बदलाव आएगा. आप सबको अपना लाइफस्टाइल बदलना होगा. शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर जाने पर आपको नए नियम जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क को अपनाना होगा.’


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन