दुर्गा मंदिर के स्थापना दिवस पर पौधरोपण एवं समाजसेवियों का सम्मान


लखनऊ


श्रीदुर्गाजी मंदिर के 31वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को कल्याणकारी आश्रम कुण्डरी रकाबगंज शास्त्री नगर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह 9:30 बजे तुलसी उद्यान में चंद्रभूषण तिवारी पेड़ वाले बाबा की उपस्थिति में 200 औषधीय -  (तुलसी, पारिजात, गिलोय, एलोवेरा, अश्वगंधा, पिपरमेंट, मीठी नीम, हरसिंगार, बेला, पान, लौंग, इलायची, काली मिर्च, पपीता) इत्यादि पौध का रोपण एवं सुबह 11 बजे कल्याणकारी सत्संग प्रांगण में हवन पूजन कार्यकर्ताओं एवं महिला मंडल ने किया। शाम 5 बजे माता रानी का भव्य श्रृंगार सोने चांदी के आभूषण एवं सुंदर-सुंदर गुलाब, बेला, गेंदा के फूलों लाड़ियों से माता के भक्त सुजीत कुमार एवं साथी कलाकारों के द्वारा किया गया। इसी बीच भजन संध्या में श्रीदुर्गा मंदिर महिला मंडली ने सुंदर-सुंदर भजनों से माता रानी को रिझाया गयाI अयोध्या से पधारे स्वामी रामानुजाचार्य एवं संत सत्येंद्र दास महराज का प्रवचन व आर्शीवचन भक्तजनों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर  संयुक्ता भाटिया मौजूद थी I मंदिर के स्थापना दिवस पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों सात समाजसेवियों को महापौर संयुक्ता भाटिया, क्षेत्रीय पार्षद रजनीश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, ताराचंद्र अग्रवाल, राजेंद्र गोयल एवं मंदिर समिति वरिष्ठ सदस्य की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर सयुक्ता भाटिया कहा कि श्री दुर्गा जी मंदिर धर्म जागरण सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे धार्मिक एवं मानव लोक कल्याणकारी कार्य करते रहते हैं हम सभी लोगों को मंदिर समिति से प्रेरणा लेनी चाहिए। मंदिर के संयोजक ताराचंद अग्रवाल ने बताया कि श्रीदुर्गाजी मंदिर केवल पूजा स्थल ही नहीं है अपितु सनातन धर्म का जागरण एवं मानव लोक कल्याणकारी सेवा के केंद्र के रूप में जाना जाता हैl मंदिर का स्थापना 5 जुलाई 1989 को श्री जगन्नाथ रथयात्रा के दिन शंकराचार्य जी ने की थीl मंदिर द्वारा किए जाने वाले कल्याणकारी कार्यों करते हुए कब 31 वर्ष पूर्ण हो गए पता नहीं चलता हैl मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र गोयल ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष कल्याण मंडप में 25 निर्धन कन्याओं का विवाह, धनवंतरि चिकित्सालय, 24 घंटे एंबुलेंस सेवा, गर्मियों में परिवर्तन चौक पर जलसेवा, गोसेवा, गीता परिवार के साथ बाल संस्कार केंद्र, चरण पादुका सेवा तथा प्राकृतिक आपदा में आपदा अन्न सेवा जैसे कार्यों को न केवल दूर दूर तक जाना जाता है अपितु अपने नाम को भी चरितार्थ करता हैl इस मौके पर मंदिर समिति के महामंत्री राम नरेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, एसपी सिंह, गुड्डू तिवारी, अजय सिंह, पीयूष जयसवाल, सूबेदार अग्निहोत्री, ओमप्रकाश धानुक, विनोद अग्रवाल, सरोज मिश्रा एवं सेवादार व गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अंत में प्रसाद वितरण किया गया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम