एम्यूजमेंट पार्क में घूमने का अपना एक ही अलग आनंद


ऐसे में फैमिली के साथ एक ट्रिप यकीनन सारी थकान को दूर कर देती है। लेकिन अगर फैमिली ट्रिप की बात हो तो ऐसी जगह का चयन करना होता है, जहां पर परिवार का हर सदस्य एंजॉय कर सके। ऐसे में एम्यूजमेंट पार्क में जाना एक अच्छा विचार हो सकता है। यहां की बेहतरीन राइड्स आपके तन−मन को रिफ्रेश कर देती हैं। वैसे तो इन दिनों कोरोना संक्रमण को देखते हुए एम्यूजमेंट पार्क को अभी बंद किया गया है, लेकिन जब स्थिति सामान्य हो जाएगी, तब आप भारत में स्थित इन एम्यूजमेंट पार्क में घूमने जरूर जाएं। तो चलिए आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ बेहतरीन एम्यूजमेंट पार्क के बारे में बता रहे हैं−
एस्सेल वर्ल्ड


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित एस्सेल वर्ल्ड भारत में स्थित दूसरा मनोरंजन पार्क है, जिसे 1999 में डेवलप किया गया था। अगर आप एम्यूजमेंट पार्क जाकर कुछ एडवेंचर्स करना चाहते हैं तो यहां पर एक बार जरूर जाएं। यहां पर 30 से अधिक राइड्स के अलावा बाउलिंग एले, एक्वाडोम डांस फलोर और एक आइस स्केटिंग रिंक भी है। यहां पर टिकट की कीमत 290 से 1640 रूपए के बीच होती है।


एडलैब्ज इमेजिका


महाराष्ट्र में ही स्थित एक अन्य एम्यूजमेंट पार्क एडलैब्ज इमेजिका एक हाई टेक मनोरंजन पार्क है, जिसे साल 2013 में ओपन किया गया था। यहां पर आपको करीबन 25 थीम राइड्स व 5 अलग−अलग थीम के रेस्त्रां मिलेंगे, जो आपको कल्पनाओं व कहानियों की दुनिया की सैर कराएंगे। यह भारत के बेहतरीन एम्यूजमेंट पार्क में से एक है।


एडवेंचर आईलैंड


जब एम्यूजमेंट पार्क की बात हो तो दिल्ली में स्थित एडवेंचर आईलैंड का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इसकी गिनती भारत के सबसे अच्छे मनोरंजन पार्कों में होती है। फैमिली से लेकर दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। यहां पर टि्वस्टर से बटरफ्लाई फीलिंग तक, वाइल्ड व्हील्स, बुश बुग्गीज़ और बम्पर कार्स जैसे मौज−मस्ती के लिए कुछ बेहतरीन सवारी हैं। इसके अलावा, आप मेट्रो वॉक पर खरीदारी करने भी जा सकते हैं और कुछ अद्भुत व्यंजन भी आज़मा सकते हैं।
वंडरला


वंडरला की श्रृखंला पूरे भारत में है और बैंगलोर में स्थित वंडरला बेहतरीन एम्यूजमेंट पार्क है। यहां पर आपको 50 से अधिक राइड्स का मजा लेने को मिलेगा। बैंगलोर के बाहरी इलाके में स्थित वंडरला की राइड्स बेहद थ्रिलिंग हैं। इसमें एक उल्टा दिखने वाला रोलर कोस्टर भी है, जो भारत में पहला है। यह वास्तव में बैंगलोर के सबसे अच्छे वाटर पार्कों में से एक है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन