प्रशिक्षु आई0पी0एस0 चुनौतियो को अवसर के रूप में लेकर बेहतर परिणाम देने का करे प्रयास  : अवनीश कुमार अवस्थी


लखनऊ
अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी से आज उत्तर प्रदेश कैडर के 72वें आरआर बैच (वर्ष 2018-2019) के 14 प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों ने लोकभवन स्थित सभाकक्ष में शिष्टाचार भेंट की। जिसमें से 05 प्रशिक्षु आई0पी0एस0 वर्ष 2018 एवं 09 प्रशिक्षु आई0पी0एस0 वर्ष 2019 बैच के है। श्री अवस्थी ने नये आई0पी0एस0 प्रशिक्षुओं को अपने अनुभव साझा करते हुए शांति-व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने व महिलाओं एवं जन-सामान्य आदि को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के तरीकों की जानकारी दी।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश एक विशाल एवं सुंदर प्रदेश है। आप लोगों को इस प्रदेश में सीधे जनता से जुड़कर काम करने का अवसर मिला है। श्री अवस्थी ने प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी चुनौतियो को अवसर के रूप में लेकर बेहतर परिणाम देने का प्रयास करे तथा जन आकांक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरने मंे सफल हो। उन्हांेने अधिकारियों से यह भी कहा कि पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए जन मानस का विश्वास प्राप्त करे।
उल्लेखनीय है कि अपर मुख्य सचिव, गृह से मिलने आये प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी- अभिषेक भारती, अभिजीत आर शंकर, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार शांडिल्य, अनिरूद्ध कुमार, मृगांक शेखर पाठक, अजय जैन, सागर जैन, आकाश पटेल, सत्य नारायण प्रजापत, विवेक चन्द्र यादव, प्रीती यादव, सरवणन टी व शंशाक सिंह है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन