सांसद की अध्यक्षता मेें हुआ जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन


उन्नाव


माननीय सांसद जनपद उन्नाव, डा0 स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज की अध्यक्षता में निराला प्रेक्षागृह में जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की उपस्थिति में किया गया। जिसमें विगत मार्च माह में उठाये गये प्रकरण पर हुई कार्यवाही पर विस्तार से उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी। जिसमें प्रमुख रूप से  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता  कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय/ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर जनप्रतिनिधि गणों द्वारा कहा गया कि जिन-जिन क्षेंत्रों में आवास चयनित किये जाये उनसे भी राय ली जाये ताकि कोई पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने से छूट न सके। परियोजना अधिकारी डूडा को नगर पंचायत पुरवा के आवासों का सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बारे में चर्चा करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत कर अभी तक की गई कार्यवाही से अवगत कराने हेतु कहा गया। कुछ सड़कों के निर्माण में हो रही देरी पर प्रश्न उठाते हुए जन प्रतिनिधियों ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की सड़क निर्माण का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाये ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय/ग्रामीण के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद के 1686 ग्रामों को खुले से शौच मुक्त कर दिया गया है और लक्ष्य की पूर्ति हो गई है।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना पर चर्चा करते हुये अधिशाषी अभियंता जल निगम को लोन नदी के किनारे वाले हैण्डपम्पों पर लाल निशान लगाये जाने के कड़े निर्देश दिये गये। मा0 विधायक सदर ने कहा कि सी0डी0ओे0 के माध्यम से कमेटी बनाकर लाल निशान अवश्य लगाए जाये। मा0 सांसद जी ने कहा कि सभी नगर वासियों को स्वच्छ जल मिल सके घर-घर में पाइप लाइन पहुचाये जाने हेतु निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि गंगा के जल को शुद्ध करके पुरे जनपद को जल पहंुचना चाहिये। तथा जितने भी गांवों में पेयजल का संकट है उसकी सूची जल्द से जल्द प्रेषित करने के निर्देश दिये।
माननीय संासद जी ने जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर काफी गम्भीर है जिसके तहत जनपद उन्नाव में विकास योजनाओं को विकास की धारा में लाने का पूरा काम कर रही है सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का समय से पूरा लाभ मिले और मिल भी रहा है। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद की आबादी के अनुरूप महिला समूहों द्वारा मास्क बनवाकर जनपद के प्रत्येक नागरिक को जल्द से जल्द मास्क वितरित किये जायें ताकि वैश्विक महामारी से निजात पाई जा सके।
आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार को सिम्पेथी के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये। मा0 संासद जी ने कहा जो भी मरीज अस्पताल में आता है उसे तत्काल उपचार दिया जाये जनपद में एल0-1, एल0-2 अस्पतालों में सारी व्यवस्थाये सुनिश्चित की जायें। जिससे की गम्भीर से गम्भीर परिस्थिति में भी मरीजों को अपने ही जनपद में इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचने के लिये हम सभी का यह प्रयास होना चाहिये की शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें। उन्होंने समस्त अधिकारीगणों से कहा कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुये सामाजिक दूरी का पालन करें व मास्क अवश्य लगायें व दुसरों को भी जागरूक करें।
जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने मा0 संासद जी को आश्वस्त करतें हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप  समस्त अधिकारीगण कार्य करेंगे तथा जनता की समस्याओं का निस्तारण ससमय अवश्य किया जायेगा।
इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सेंगर, मां0 विधायक (सदर) श्री पंकज गुप्ता, मा0 विधायक (मोहान) श्री बृजेश रावत, सहित जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, परियोजना निदेशक श्री जर्नादन, सहित, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन